पंकज बिन्द @ महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक स्थित ग्रामसभा भटौली में सांसद निधि से बन रही सीसी सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इस सम्बन्ध में भटौली निवासी अधिवक्ता संदीप यादव ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया है। श्री यादव ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी सीसी रोड के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। यह सड़क पहले से बने खड़ंजे के ऊपर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की निधि से बनाई जा रही थी। सड़क दो हिस्सों में बंटी हुई है जिसमें चक मार्ग 578 का कार्य पूरा हो चुका है। चक मार्ग नंबर 579 पर जैसे ही आरसीसी का काम शुरू हुआ, पड़ोसियों ने उसे रोक दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और काम बंद कराकर वापस चली गई। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जांच के निर्देश दिये। तहसीलदार ने हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने को कहा लेकिन लेखपाल अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। इस कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है। संदीप यादव ने एसडीएम से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है ताकि सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू हो सके।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news