Jaunpur : अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार, शान्ति भंग में 5 का हुआ चालान

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहां पुलिस ने गुरुवार देर रात शेखाही गांव की नहर पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के अढ़नपुर निवासी मुबारक उर्फ माली पुत्र साबिर अली को 315 बोर का अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 2350 रुपये नकदी जब्त कर बाइक सीज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी पहले भी थाने में आरोपित रहा है। इधर शुक्रवार को विभिन्न गांवों से शांति भंग के मामलों में सुइथाकला के विकास मौर्या पुत्र राजेश, प्रद्युम्न मौर्या पुत्र वंशराज मौर्या, छीतमपट्टी के शशांक बिंद पुत्र ओम प्रकाश तथा करीमपुर बिंद के शिव प्रसाद और हरि प्रसाद पुत्रगण राम बहादुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय को भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की सख्ती से अराजक तत्वों में खलबली मच गई है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534