Jaunpur : ​गिरीश चन्द्र यादव की पहल पर नये वर्ष में जौनपुरवासियों को मिली बड़ी सौगात

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग  गिरीश चंद्र यादव की पहल पर जिले को नए वर्ष 2026 में एक बड़ी सौगात मिली है। शाहगंज विकास खंड के गुरैनी, मानीकलां, सोंगर, होकर मार्टिनगंज तक जाने वाली इस बहुप्रतिक्षित सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु रु0 28 करोड़ 28.40 लाख की भारी भरकम धनराशि प्रदेश शासन से स्वीकृति कराया है।
जौनपुर और आजमगढ़ होकर सीधे गोरखपुर को जोड़ने वाली यह सड़क मार्ग 14.800 यानी करीब 15 किलोमीटर चौड़ी होगी। जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज विकास खंड अंतर्गत खेतासराय, खुटहन, गुरैनी, मानीकला के हजारों लोगों को अब आजमगढ़ मंडल मुख्यालय पर आने जाने के लिए शानदार बढ़िया चौड़ी सड़क मिलेगी। इससे जहां आवागमन के बेहतर साधन होंगे, वहीं इलाके के लोगों को रोजगार कारोबार के सिलसिले में यह सड़क काफी मुफीद साबित होगी। गुरैनी, मानी कलां, सोंगर, होकर  मार्टिनगंज तक जाने वाली बहू प्रतिक्षित सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु रु0 28 करोड़ 28.40 लाख की भारी—भरकम धनराशि प्रदेश शासन से स्वीकृति कराया है।
करीब साढे 28 करोड़ के इस भारी भरकम बजट से दो जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क 14.800 यानी करीब 15 किलोमीटर  लंबे इस मार्ग के सुदृढ़ होने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशियों की बहार आ गई है। जौनपुर सदर विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से इस सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही थी, क्योंकि पूर्व की सरकारों के शासनकाल में यह सड़क निरंतर उपेक्षित पड़ी हुई थी। क्षेत्रीय जनता के निरंतर मांग पर राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के विकास का प्रस्ताव उनके समझ रखा जिस पर उन्होंने मामले की गंभीरता को लेते हुए धन आवंटित करवा दिया। इस
संबंध में प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार गिरीश चंद्र यादव के मीडिया प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज में बताया कि आजादी के बाद से अभी तक यह सड़क उपेक्षित पड़ी थी। वहीं राज्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि हमारी सरकार ने 28 करोड़ 28 लाख का भारी भरकम बजट स्वीकृत कर दिया है। इससे जौनपुर, आजमगढ़ दो जिलों को जोड़ने का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा। इलाके के किसानों को अपने साग, सब्जी, अनाज, फल, फ्रूट सहित अन्य कारोबार गोरखपुर, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के अन्य मंडीयो में लाने ले जाने और बिक्री करने में मदद मिलेगी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534