Jaunpur : ​खेतासराय क्षेत्र के 20 गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति गठित

राकेश शर्मा ‍@ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को बीस गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया। इस पहल से ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि समितियों में गांव के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं एवं महिला सदस्यों को शामिल किया गया है। ग्राम सुरक्षा समिति गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, नशाखोरी, चोरी, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण तथा आपात स्थिति में पुलिस को समय पर सूचना देने का कार्य करेगी। गठन कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ग्राम सुरक्षा समिति पुलिस और समाज के बीच सेतु का कार्य करेगी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे गांवों की सुरक्षा और आपसी सहयोग के लिए एक सकारात्मक  कदम बताया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534