राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। लोक शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल की मौजूदगी में मंगलवार को स्थानीय कस्बे में स्थित एक मार्ट में सर्वसम्मति एवं भव्यता से गठन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
खेतासराय के नये अध्यक्ष के रूप में यशपाल सोनकर और महामंत्री के रूप में राजेश गुप्ता को मनोनीत किया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष के रूप में फखरुद्दीन अहमद, उपाध्यक्ष के रूप में पप्पू सोनकर, फहीम अख्तर, बबलू अंसारी को जिम्मेदारी दी गयी। समारोह में मौजूद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल व प्रदेश महामंत्री अनवारुल हक ने माल्यार्पण करते हुये कहा कि जिले के महत्वपूर्ण नगर पंचायत खेतासराय में लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल का गठन होना बड़े गर्व की बात है।प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि संगठन से जुड़ने वाला कोई भी व्यापारी छोटा बड़ा नहीं होता। हमारे लिए सड़क किनारे ठेला लगाने वाला फुटपाथ छाप दुकानदार से लेकर बड़ा शोरूम वाला भी एक बराबर है। हम संगठन में रहते हुए व्यापारी हित के लिए हमेशा संघर्ष और आंदोलन करते हैं। जिले में कहीं भी किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होता है तो उसके लिए थाना पुलिस, तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक बड़ा प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। उन्होंने खेतासराय की नवगठित कमेटी के सभी पदाधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके पहले उपस्थित पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, प्रदेश महामंत्री अनवारुल हक, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर बहादुर सेठ, जिलाध्यक्ष संजीव साहू का माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही नई कमेटी गठित करने के लिये उनके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता रूपेश गुप्ता, पुष्पा चौबे, सभासद अमित सोनकर, शैलेष यादव, मनीष सोनी राजू सोनी, राम आशीष बिन्द, कृपा विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा, फूलचंद यादव, दीपचंद सोनकर, जोगिंदर राजभर, सुभाष सोनकर, मोहम्मद आसिफ, मंदीप सोनकर, रमेश सोनकर, ओम सोनी, विमलेश यादव, सुभाष चन्द सोनकर, गुरैनी अध्यक्ष हुजैफा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news