Jaunpur : ​एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन परिसर का सघन भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परिसर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना तथा पुलिस बल की सुविधाओं व अनुशासन को सुदृढ़ करना रहा। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट प्रशिक्षुओं के रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को परखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके प्रशिक्षण का स्तर उच्च कोटि का बना रहे। 'स्वच्छ भारत अभियान' के दृष्टिगत पूरे पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये स्पष्ट किया कि कार्यालयों और आवासों के आस—पास स्वच्छता का वातावरण कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन गोल्डी गुप्ता आईपीएस सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534