चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। लायन साथियों के लिए मस्ती और धमाल की शाम रही। मौका नगर के एक होटल में आयोजित नव वर्ष के जश्न का था जिसे लायन और लियो के साथियों ने विविध रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया। इस दौरान लायन जोड़ों का संगीत आधारित नृत्य व लायन डा. आलोक सिंह पालीवाल द्वारा की गई मिमिक्री जहां लोगों के मनोरंजन का केंद्र बिंदु रहा, वहीं कार्यक्रम संयोजक, शिक्षक और कवि के रूप में चर्चित राहुलराज मिश्र के काव्य पाठ ने सभी के मन को मोह लिया।
जश्न का शुभारंभ अध्यक्ष अरूण पाण्डेय द्वारा औपचारिक रूप से की गई घोषणा के साथ हुआ। तत्पश्चात बतौर मुख्य अतिथि शाहगंज लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. एसएल गुप्ता द्वारा अन्त्याक्षरी की शुरुआत करके जश्न को गति दिया गया। इसी कड़ी में लियो साथियों के बीच मनोरंजक खेलों और एकल गायन का आयोजन हुआ जिसमें विनर को अतिथियों के हाथों सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। इसके पहले क्लब के पूर्व अध्यक्षों सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डा. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में जहां लायन साथियों के तमाम गतिविधियों की सराहना करते हुए संस्था को ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए अपना आशीर्वचन दिया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल और मनोज जायसवाल ने संस्था हित में अपने विचार रखे।इस अवसर पर डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, डा. राहुल वर्मा, रूपेश जायसवाल, मनोज पाण्डेय, शुभम्, मनीष श्रीवास्तव, पंकज सिंह, राजेश चौबे, डा. रोहित, डा. वीर विक्रम सिंह समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे। समापन कार्यक्रम संयोजक पंकज सिंह और संचालन सचिव रविकांत जायसवाल ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news