Jaunpur : सैयद उमर शाह का सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से सम्पन्न

जौनपुर। शहर की ऐतिहासिक बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट के सामने स्थित हज़रत सैयद उमर शाह रहमत उल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से आयोजित हुआ जहां दूर—दराज के तमाम आस्थावान लोगों का सैलाब उमड़ा। उर्स में कई क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिनमें जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. सरफराज खान और कजगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद मौजूद रहे। इस मौके पर खादिम—ए—आस्ताना मास्टर मेराज ने बताया कि उर्स में समस्त रस्म के बाद शाम को बाद नमाज ईशा सूफियाना कव्वाली का आयोजन किया जहां दिल्ली और लखनऊ से आये कव्वाल अपनी अपनी कव्वालियों से शमा बांधें। उर्स में ज्यादा से ज्यादा लोग आस्ताना ए बुजुर्ग की महफिल से आशीर्वाद लेकर अपनी मन्नतें—मुरादे मानकर गये।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534