जौनपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अर्न्तगत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया जिसका शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्या, जिलाध्यक्ष अपना दल एस से लाल बहादुर पटेल, बीएसपी से चंद्रेज भारती, सीपीआईएम से के0एस0 रघुवंशी, कांग्रेस से अली अंसारी, शहनवाज सहित राजनैतिक दल के अन्य सम्मानित प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा, बीएलओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे स्कूली छात्र—छात्राओं को मतदाता बनने के लिए फार्म 6 व घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) प्रदान करते हुए जनपद के अन्य युवाओं व छूटे लोगों को वोटर बनने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार आज मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर किया गया। प्रकाशित अवधि में मतदाता सूची निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। आलेख्य प्रकाशन अवधि में 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जनपद में कुल नियुक्त 4172 बूथ लेविल ऑफिसर द्वारा 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा व छूटे हुए मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु नियत प्रारूप 6 व घोषणा पत्र भरवाकर प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने हेतु नियत प्रारूप-7 प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। मतदाता सूची में किसी भी प्रविष्टि में संशोधन किये जाने, निवास परिवर्तन किये जाने, दिव्यांग के चिन्हीकरण एवं फोटो पहचान पत्र नष्ट या खोने पर दुबारा बनवाये जाने हेतु नियत प्रारूप-8 पर भरवाकर कार्यवाही की जायेगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित, अपमार्जित एवं संशोधित करने हेतु आनलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आयोग द्वारा फार्मों के निस्तारण की अवधि 27 फरवरी, निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन 6 मार्च निर्धारित की गयी है। 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा और छूटे हुए लोग मतदाता बनने हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मो0 मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर संतबीर सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार सहित बीएलओ, सुपरवाइजर, छात्र—छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news