अमित जायसवाल @ चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी नवनीत सिंह सामुदायिक शौचालय व कामना सर्विस सेंटर (सहज जनसेवा केंद्र) व पंचायत भवन में लटक रहा ताला व गंदगी देखकर भड़क उठे। साथ ही अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि शौचालय सुबह शाम व जनसेवा केंद्र रोज खुलना चाहिये। इसके खुलने व बंद होने का का समय, केयर टेकर का नाम व मोबाइल नंबर दीवार लिखा होना चाहिए।इस दौरान ग्रामीणों ने शौचालय व कामन सर्विस सेंटर के बंद रहने व केयर टेकर द्वारा उचित रख—रखाव नहीं करने की शिकायत की भी किया। इस दौरान सचिव दीपक कुमार व प्रधानपति चंद्रिका यादव को कड़ी फटकार लगाते हुये उन्होंने चेतावनी भी दिया। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news