सोनू गुप्ता @ रामनगर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्थानीय विकास खंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं और चिकित्सकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लिया। मौके पर फार्मासिस्ट उपस्थित मिले जिनसे जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता, एण्टी वेनम, एण्टी रैबीज की उपलब्धता, होम्योपैथिक दवाओं की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी लिया। इस दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी से तैनात चिकित्सकों की रोस्टर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि रोस्टरवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाय और सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि रोस्टर का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी उपस्थित रहे और आने वाले मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं उपलब्ध करायें। निर्देश दिया कि सभी समय से उपस्थित होकर मरीजो का अच्छे से इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news