Jaunpur : ​अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

बृजेश यादव @ जौनपुर। सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा वाराणसी के शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश हेतु उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिये पात्र बच्चों को सामाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु कक्षा 6 में उपलब्ध कुल 160 सीट (80 बालक एवं 80 बालिकायें) व कक्षा 9 में उपलब्ध कुल 64 सीट (33 बालक एवं 31 बालिकायें) के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 22.2.2026 (संशोधित) को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। आवेदन पत्र ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से 1.1.2026 से अन्तिम तिथि 31.1.2026 सायं 5 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30.11.2025 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता/पंजीकरण अवधि पूर्ण कर चुके अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चे, कोविड-19 से अनाथ हुये बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने/आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1.5.2014 से 31.7.2016 के मध्य तथा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1.5.2011 से 31.7.2013 के मध्य होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार बोर्ड की बेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे एवं NIC जौनपुर की वेबसाइट पर भी आवेदन फार्म उपलब्ध है। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 1.1.2026 से निःशुल्क कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय में 31.1.2026 तक जमा किये जा सकते हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534