जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर जनपद में हिन्दू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन गोकुल घाट, पुरानी बाजार में किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री महंत महामण्डलेश्वर डॉ. महेश दास (स्वामी महेश योगी) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में हिन्दू समाज को संगठित रहने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने तथा राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना का जागरण, सामाजिक एकता का विस्तार एवं सनातन परंपराओं के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बांके लाल यादव (क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने कहा कि हिन्दू समाज को जातिगत भेदभाव से मुक्त करके सामाजिक सद्भाव की धारणा विकसित करना ही संघ का ध्येय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार मनमोहन सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सिख संगत जौनपुर, डॉ. प्रकाश चन्द्र राव प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग एवं कलावती देवी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उपस्थिति रही।
आयोजन समिति के अनुसार यह सम्मेलन हिन्दू समाज को एक मंच पर लाकर आपसी भाईचारे, समरसता और सांस्कृतिक एकजुटता को और अधिक सशक्त करेगा। कार्यक्रम में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। सम्मेलन का समापन वंदेमातरम् एवं भारत माता की आरती से हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक नारायण चौरसिया ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अनिल गुप्ता (जिलाध्यक्ष सेवा भारती) ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
व्यवस्थापक की भूमिका में आनन्द मिश्रा (बस्ती प्रमुख पुरानी बाज़ार) एवं डॉ. मनीष गुप्ता सह संयोजक, सुभाष चौरसिया (लल्ला), गीता चौरसिया एवं रंगीले निषाद का सक्रिय सहयोग रहा। आयोजन मण्डल में उमेश चन्द्र गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मोती लाल यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव, हिमांशु यादव, अक्षत मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, कपिल चतुर्वेदी, चन्दन, शनि, गुड्डू साहू सहित तमाम गणमान्य लोग एवं मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news