Jaunpur : ​निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष ने साथियों संग की अनोखी पहल

जौनपुर। बीते दिनों चाइनीज माँझे से हो रहे घटनाओं को देखते हुए नगर अध्यक्ष आशीष निषाद ने नगर सद्भावना पुल पर अपने साथियों के साथ एक पहल की। उन्होंने चाइनीज मांझा से बचने के लिये 100 से अधिक बाइक के आगे एक सुरक्षा गार्ड लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि जीवन अनमोल है। जनपद में चाइनीज मांझे से आये दिन दुर्घटना होती चली आ रही है जिससे पूरे जनपद के लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग बाइक से चलने में भी डर रहे हैं। इसी को देखते हुये हमने सभी बाइकों पर सुरक्षा गार्ड लगाकर लोगों को भी इसे फॉलो करने की अपील किया। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज सुशील मिश्रा ने आशीष निषाद, राहुल प्रजापति, समाजसेवी सर्वेश सिंह के कार्यों की सराहना करते हुये इस अभियान में हरसंभव मदद करने का वादा किया। इस अवसर पर गौतम निषाद, पिंटू निषाद, तरुण वर्मा, प्रदीप निषाद, अजय निषाद, हिमांशु मोदनवाल, रोहित प्रजापति, शिवम निषाद, अर्जुन निषाद, रविन्द्र निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534