राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। शनिवार की आधी रात क्षेत्र के एक गांव में स्थित एक गरीब परिवार के खपरैल मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव स्थित राजभर बस्ती में शनिवार की रात दयाराम राजभर के खपरैल घर में अचानक आग लग गई। रात का समय होने के कारण परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। बताया जाता है कि आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और घर से उठते धुएं तथा लपटों को देखकर पीड़ित की नींद खुली। जब तक कुछ समझ पाते, आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था।पीड़ित द्वारा शोर-शराबा मचाने पर आस—पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो चुका था। सौभाग्यवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आने को मजबूर हो गया। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी राहत दिलाने की मांग किया है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। इस सम्बंध में लेखपाल राम विलास मौर्या से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फ़ोन नहीं उठा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news