जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईआरओ/एईआरओ/सुपरवाइजर, ग्रामवासियों आदि की उपस्थिति में आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने विधानसभा क्षेत्र 366 जौनपुर के बूथ संख्या 295 तथा विधानसभा क्षेत्र 365 शाहगंज के बूथ संख्या 48, 49, और 50 पर बीएलओ द्वारा आलेख्य मतदाता सूची के पाठन की समीक्षा और निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर निर्वाचक नामावली से संबंधित स्थिति की जानकारी लेते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी को किया जा चुका है। आज जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली को आम जनमानस की उपस्थिति में पढ़ा गया है। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में नहीं है, तो वह फॉर्म-6 भर सकता है। फॉर्म-6 आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के उपरांत बीएलओ द्वारा नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा निर्वाचक नामावली की प्रविष्टि में संशोधन हेतु फार्म 8 भरा जा सकता है।उन्होंने उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में जिन भी मतदाताओं के फोटो अस्पष्ट अथवा पुराने है, उनको चिन्हित कर ले, उनको बदलवाते हुए अपडेट कराएं। साथ ही ऐसे युवा मतदाता जो आयोग द्वारा निर्धारित 4 अर्हक तिथियों 1 जनवरी, 1 अप्रैल 1 जुलाई, 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके फॉर्म-6 भरवायें। निरीक्षण के दौरान शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षा मि, रसोईए सहित अन्य लोगों को कंबल भी वितरित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा द्वारा मतदेय स्थल कंपोजिट विद्यालय मियांपुर जौनपुर सहित अन्य मतदेय स्थलों में आलेख्य मतदाता सूची के पाठन की गतिविधि का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में अन्य मतदेय बूथों पर भी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, द्वारा बूथों पर आलेख्य मतदाता सूची के पाठन की समीक्षा करते हुये भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की गई।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news