बृजेश यादव @ खुटहन, जौनपुर। हज़रत इमाम हुसैन अलै. की विलादत पर स्थानीय क्षेत्र के शेखपुर गांव स्थित रौज़ा-ए-इमाम हुसैन अलै. पर भव्य रूप से जश्ने सफ़ीनतुन निज़ात का आयोजन हुआ। इस मौके पर अकीदतमंदों की बड़ी मौजूदगी के बीच पूरी फिज़ा इमाम हुसैन अलै. की मोहब्बत और ज़िक्र से गूंज उठी। महफ़िल की अध्यक्षता मौलाना शाज़ान ज़ैदी ने किया। हदीसे किसा की तिलावत मौलाना अहमद हसन खान ने किया जिनके कलाम ने मौजूद श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया।
महफ़िल को ख़िताब करते हुए हज़रत मौलाना अम्बर अब्बास खान ने इमाम हुसैन अलै. की पाक सीरत पर विस्तार से रोशनी डाली। साथ ही कहा कि इमाम हुसैन अलै. की ज़िन्दगी इंसाफ़, सब्र, क़ुर्बानी और हक़ के लिए डटकर खड़े होने का पैग़ाम देती है। महफ़िल में शायरी का भी ख़ास आयोजन रहा जिसमें तनवीर जौनपुरी, फहमी इमामपुरी, रोमान इमामपुरी, गुलफाम इमामपुरी, अबुजर गौसपुरी, रेहान इमामपुरी, अर्शी इमामपुरी, सलमान जौनपुरी, तालिब जौनपुरी, हसन जौनपुरी सहित अन्य शायरों ने बारगाहे इमाम में नज़राना-ए-अक़ीदत पेश कर माहौल को और भी रूहानी बना दिया।कार्यक्रम का संचालन अल्लामा बिलाल हसनैन ने किया। इस अवसर पर अली हैदर, कल्बे हसन, शुजा जी, शबाब हैदर, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद ज़फर, समर, शहनशाह हैदर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ के साथ महफ़िल का समापन किया गया। आयोजक मोहम्मद ज़फर एवं मोहम्मद अब्बास ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news