जौनपुर। नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं उत्तर प्रदेश दिवस–2026 पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को "देश के नाम पदयात्रा" का भव्य आयोजन हुआ। यह पदयात्रा विवि के मुख्य द्वार सरस्वती सदन से प्रारंभ होकर रोवर्स–रेंजर्स भवन में स्थापित नेता जी की प्रतिमा तक निकाली गई। संकाय भवन में विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत विषय पर रंगोली प्रतिओगिता का भी आयोजन हुआ।
पदयात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर आलोक सिंह धर्मराज ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रभक्ति के नारों और देश भक्ति गीतों के साथ निकली पदयात्रा से पूरा विश्वविद्यालय परिसर देशप्रेम से गूंज उठा। रोवर्स–रेंजर्स भवन पहुंचने पर सभी ने नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस मौके पर कुलपति ने कहा कि नेता जी का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है। उनका त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि नेता जी ने आज़ाद हिंद फौज के गठन के माध्यम से देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर आज़ादी के संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
कार्यक्रम का समन्वय उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, सह-नोडल अधिकारी डॉ. अन्नू त्यागी एवं शशिकांत यादव रहे। यह आयोजन विश्वविद्यालय एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोवर्स–रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव केशलाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, रोवर्स–रेंजर्स के मुख्य आयुक्त प्रो. शंभू नाथ, उप कुलसचिव अजीत सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अविनाश, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. गिरिधर मिश्र, प्रो. मुराद अली, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. मनोज तिवारी, रमेश यादव, डॉ. इन्द्रेश गंगवार, सुशील प्रजापति सहित एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोवर्स–रेंजर्स के स्वयंसेवकों, पूविवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पूविवि में बसंत पंचमी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनी
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, कुलसचिव केशलाल, परीक्षा नियंत्रक विनोद सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की गयी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news