जौनपुर। कुंभ माघ मेला में मौनी अमावस्या पर संतों—बटुकों को पीटना कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं है? सनातन सम्राट योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं? इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई जांच होनी चाहिए। उक्त बातें स्वामी चक्रपाणि महराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिंदू महासभा, संत महासभा, श्री चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद ने शुक्रवार को जनपद आगमन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही।
नगर के श्री चित्रगुप्त भगवान मंदिर रूहट्टा में पत्रकार वार्ता एवं हिन्दू महासभा, कायस्थ महासभा 7235 भारत, संत महासभा द्वारा आयोजित बसंत पंचमी उत्सव, नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए स्वामी जी ने कहा कि हम देश के युवाओं से कहना चाहते हैं कि युवा अपना आदर्श नेता जी सुभाष चन्द्र बोस व स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श माने जिन्होंने राष्ट्रहित में सदैव कार्य किया। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टवादी हिन्दू पंरपराओं पर चोट पहुंचा रहे हैं। ऐसा त्रेता युग में भी हुआ था। ऋषियों के यज्ञ पूजन में व्यवधान डाला जाता था तब रामचन्द्र जी ने राक्षसों का संहार किया था।भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने स्वामी जी का स्वागत करते हुए कहा कि आज बसंत पंचमी उत्सव पर स्वामी जी का जौनपुर आगमन से जनपद में हर्ष व्याप्त है। वहीं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ महासभा दिनेश चन्द श्रीवास्तव ने कहा कि नेता जी की प्रेरणा से कायस्थ महासभा 7235 जौनपुर ने एक युवाओं की फौज खड़ी कर दी है जो समाज एवं राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है। इस दौरान स्वामी जी ने राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट को प्रदेश संयोजक श्री चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद उत्तर प्रदेश मनोनीत किया।
इस अवसर पर डा. उमाकांत श्रीवास्तव, रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, दयाल सरन, विनय श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, गिरिजेश कुमार, देवेंद्र श्रीवास्तव, मोहन शंकर श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, अंकित श्रीवास्तव, अमित निगम, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, गौरव श्रीवास्तव, अजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news