Jaunpur : ​कोई भी खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये: सांसद

तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री स्वामी कृष्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। वह किसी प्रकार का कोई भी खेल हो। 40 वर्षों से अनवरत खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक जयंती प्रसाद पांडेय, चाहे लाल, ओम प्रकाश पांडेय सहित समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के समय में समाज को एक दिशा देने वाले लोग विद्यमान है जो ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाते हैं। फाइनल मैच में मीरनपुर प्रतापगढ़ ने टास जीतकर 12 ओवर में 80 रन बनाये। दूसरे स्थान टीम पर खेलने आये भैसोना प्रतापगढ़ ने 8 विकेट रहते ही जीत हासिल कर लिये। जीतने वाली टीम को सील्ड तथा 25500 का नगद रुपये पुरस्कार तथा दूसरे स्थान की टीम को सील्ड के साथ 12500 का नगद पुरस्कार दिया गया। कॉमेंटेटर के रूप में बाबुलनाथ पांडेय, अमित पांडेय, राहुल पांडेय, अंपायर के रूप में निशाकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी तथा स्कोरर के रूप में अनुज तिवारी एवं राजू श्रीवास्तव रहे। अतिथियों में मनोज द्विवेदी, आलोक सिंह जिला पंचायत प्रतिनिधि, बब्बू सिंह, मनमोहन शुक्ला के साथ संचालक मनोज श्रीवास्तव, हरीश पांडेय, पंकज पांडेय, अंकित दुबे, अंबुज पांडेय, हरिओम पांडेय, अविनाश दूबे के साथ तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534