Jaunpur : ​बजरंग दल ने कबड्डी खेल के माध्यम से नवयुवकों में भरा जोश

जौनपुर। युवा खेल कार्यक्रम के माध्यम से बजरंग दल ने सरकोनी प्रखंड के नारायण पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया। उन्हें शरीर को स्वस्थ रखने एवं मस्तिष्क को तंदुरुस्त रखने के लिए विभिन्न खेलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। "हिंदू युवा बलवान करें" के अंतर्गत 12 से 23 जनवरी तक के पखवाड़े में अर्थात स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव से लेकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंडों में क्रमवार खेलों का आयोजन किया है जो हिंदू युवाओं को बलवान बनाने की प्रेरणा देता है। उसी क्रम में कबड्डी प्रतियोगिता में फर्स्ट विनर खुशी यादव एवं युवकों में विनर विवेक कुमार को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल, सह संयोजक आनंद उपाध्याय, राहुल बाबा, सूरत सेठ, गौ रक्षा प्रमुख प्रभाकर निषाद, प्रखंड संयोजक अमित शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534