जौनपुर। नगर के जोगियापुर में लोक शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अध्यक्षता में व्यापारियों की आम बैठक बुलाकर जिला कमेटी का घोषणा की गयी। इस मौके पर सर्वसम्मत से जिलाध्यक्ष के रूप में संजीव साहू को मनोनीत किया गया। वहीं जिला महामंत्री शशि श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत सोनकर, जिला मंत्री गगन जायसवाल का मनोनयन किया गया। बता दें कि संजीव साहू अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि आज आप सभी का मनोनयन करते हुये हर्ष हो रहा है कि जो लोग व्यापारी हितों हेतु संघर्ष में सदैव शामिल रहे, उनका पदों पर आसीन करना फक्र की बात है। यह जो पद आप सभी को दिये गये हैं, वह कांटो भरा तक है। आये दिन व्यापारिक समस्याएं आती रहती हैं जिसके लिये आप सभी को उनके हितों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहना पड़ेगा। दृढ़ संकल्प इस बात का आप सभी को लेना है कि व्यापारी हित सर्वोपरि है और रहेगा।वहीं प्रदेश महामंत्री अनवारूल हक ने कहा कि हमारा व्यापार मण्डल हमारे हमेशा संघर्षों की कहानी लिखता रहा है। आप सभी को संकल्प लेना पड़ेगा कि इस परम्परा को आगे बढ़ाना है। साथ ही मनोनीत जिलाध्यक्ष संजीव साहू ने कहा कि संगठन का नेतृत्व जो भी आदेश देगा और जहां भी व्यापारियों को आवश्यकता पड़ेगी, वहां हम सभी खड़े मिलेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर बहादुर सेठ, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल, प्रदेश मंत्री सुनील चौरसिया, राजेश यादव, गणेश साहू, सुभाष गुप्ता, मनोज जायसवाल, भाई जी साहू, पवन जायसवाल, रतन जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news