Jaunpur : ​चौकी प्रभारी पर उत्पीड़न व अवैध कार्यवाही का आरोप, एसपी से लगायी गुहार

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला गांव निवासी अमित सोनकर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चौकी प्रभारी मानिकला पर उत्पीड़न, अभद्र व्यवहार और अवैध कार्यवाही करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व ममता सोनकर से हुई थी। पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी अलग रह रही है जो अपने जीजा संदीप सोनकर के यहां गोरखपुर जनपद में निवास कर रही है। आरोप है कि पत्नी व उसके रिश्तेदारों के प्रभाव में आकर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र राय द्वारा बार-बार प्रार्थी और उसकी मां को परेशान किया जा रहा है।
पीड़ित के अनुसार बीते 27 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे उनकी पत्नी ममता सोनकर एवं चौकी प्रभारी उनके घर पहुंचे जहां गाली-गलौज की गयी। इसके बाद शिकायतकर्ता सहित उनकी मां को रात भर चौकी पर बैठाये रखा गया। अगले दिन यानी 28 जनवरी को चालान कर दिया गया। आरोप है कि यह कार्यवाही व्यक्तिगत द्वेष और दबाव में की गयी। इस घटना से पीड़िता सहित उनकी मां मानसिक रूप से भयभीत और आहत हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि चौकी प्रभारी एवं थाना खेतासराय को निर्देशित किया जाय कि उसके अलावा मां के विरुद्ध कोई उत्पीड़क या अवैध कार्यवाही न की जाय तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाय।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534