डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत थाना सरपतहां पर विवाह से सम्बन्धित पक्ष (ब्राम्हण, मौलवी, काजी, टेन्ट हाउस, डीजे, विडियो रिकार्डिंग, हलवाई, मैरेज हॉल व स्थानीय पत्रकारों के साथ) विधिक जागरूकता, जागरूकता हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के घटनाओं को रोकना, समुदाय स्थल पर शून्य सहनशीलता का वातारण विकसित करना तथा कानूनों एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से बालिकाओं एवं बालकों के अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बाल विवाह कुरीति के इतिहास, सामाजिक कुरीति का परिचय एवं बाल विवाह हेतु अब तक बने हुये कानून जैसे, बाल विवाह निरोधक अधिनियम 1929 से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के बारे में विस्तार से बताया। वहीं बाल संरक्षण अधिकारी ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में बताया कि कैसे बाल विवाह की जानकारी होने पर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर काल करके बाल विवाह को रूकवाया जा सकता है। 1098 पर कॉल करने पर बाल विवाह के शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है। बाल विवाह से बच्चों को होने वाले नुकसान के बारे में भी समाज को अवगत कराया गया। साथ ही आह्वान किया गया कि बाल विवाह मुक्त जौनपुर की शुरूआत आप अपनी ग्राम पंचायत से करें और 2026 में एक भी बाल विवाह न होने दें। उपस्थित सभी लोगों ने हाथ उठाकर बोलें कि कोई भी बाल विवाह हमारे क्षेत्र में नहीं होगा।क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने बाल विवाह न होने देने हेतु सभी लोगों को शपथ भी दिलवायी। साथ ही बाल विवाह के सम्बन्ध में जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में प्रभारी थानाध्यक्ष सरपतहां कमल किशोर राय ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news