Jaunpur : कलेक्ट्रेट में कैम्प लगाकर 56 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को बनवाया गया आयुष्मान कार्ड

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी राजनैतिक पेंशन/अपर जिलाधिकारी (भू०-राजस्व) ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे प्रदेश सरकार द्वारा अपने आदेश 6 दिसम्बर 2024 द्वारा अंगीकृत कर लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कैंपस में विशेष कैंप लगाकर कुल 56 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों एवं उनके आश्रितों का अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व के पर्यवेक्षण में आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। 70 वर्ष या इससे ऊपर का कोई भी लोकतंत्र रक्षक सेनानी/आश्रित का गोल्डन कार्ड बनने हेतु अवशेष है तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय जौनपुर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534