Jaunpur : ​यादव नगर बाजार में तीन गुमटियों से चोरी, हजारों का सामान ले उड़े चोर

सोनू गुप्ता @ रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के यादव नगर बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। चोरों ने बाजार में स्थित 3 गुमटियों का ताला तोड़कर उसमें रखा हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह होते ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में शिबू धीवर, कमलेश पाण्डेय और राजेश यादव की गुमटियों को चोरों ने निशाना बनाया। मंगलवार की देर रात चोरों ने एक-एक करके तीनों गुमटियों के ताले तोड़े और अंदर रखे गुटखा, सिगरेट, तंबाकू सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिये। चोरों ने इतनी बेखौफ होकर चोरी की कि गुमटियों के अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखेर दिया।
सुबह जब दुकानदार राजेश यादव अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई महंगे उत्पाद गायब थे। इसके बाद उन्होंने अन्य दुकानदारों को सूचना दी। जब शिबू धीवर और कमलेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे तो उनकी गुमटियों का भी ताला टूटा मिला और सामान चोरी हो चुका था। घटना से आहत तीनों दुकानदारों ने सुबह पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुये कहा कि आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी रामाश्रय कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के उपरांत नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। चोरी की घटनाओं से यादव नगर बाजार के व्यापारी भयभीत हैं और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग किया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534