जौनपुर। राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नेता जी की 129वीं जयंती "पराक्रम दिवस" के रूप में कैम्प कार्यालय वाजिदपुर उत्तरी में मनायी गयी। उपस्थित कायस्थ बंधुओं ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन है। अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने और भारत की स्वतंत्रता हेतु नेता जी के त्याग, बलिदान और समर्पण को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और स्मरण करने के लिए यह पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के जिलाध्यक्ष दयाशंकर निगम ने कहा कि कायस्थ कुल के नेता जो एक व्यक्ति नहीं, बल्कि व्यक्तित्व थे। "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" का नारा देने वाले नेता जी आज़ादी के दीवानों के कुशल नेतृत्व कर्ता थे। अन्य वक्ताओं ने भी नेता जी को स्वरांजली दी। इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, पत्रकार देवेंद्र खरे, पंकज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, ब्रह्म कुमार निगम, विशाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे,। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय अस्थाना ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news