Jaunpur : राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में बैठक हुई जहां उन्होंने विस्तार से अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण से फीडबैक लिया और इस कार्य में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 6 जनवरी को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया गया है तथा 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावा एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जा रही हैं। दावा एवं आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया नोटिस चरण, सुनवाई, सत्यापन 6 जनवरी से 27 फरवरी तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाएगी तथा 6 मार्च को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 31 जनवरी (शनिवार) एवं 1 फरवरी (रविवार) को विशेष अभियान तिथियाँ निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा निर्धारित चार अर्हता तिथियों (1 जनवरी के अतिरिक्त, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर) के अनुसार पात्र होने वाले सभी अर्ह मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्रों पर आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे युवा मतदाता जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे घोषणा पत्र सहित फार्म-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं।
आलेख्य प्रकाशित नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने हेतु फार्म 7 व विद्यमान मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में संशोधन करने या मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति स्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने एवं निवास स्थान परिवर्तन हो जाने के संबन्ध  में फार्म-8 घोषणा पत्र के साथ बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि अधिक से अधिक संख्या में फार्म-6,7 एवं फार्म-8 भरवाने हेतु नियुक्त बीएलए को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु ECINETmobile app और htttp//voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नागरिकों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाय।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत प्रजापति, कांग्रेस से राकेश सिंह, सीपीआईएम के एस रघुवंशी, बीएसपी से चन्द्रेज भारती, आम आदमी पार्टी से सुबास जी, बीजेपी से स्कन्द पटेल, सुदर्शन सिंह, विजय पटेल, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, सपा से हीरा लाल विश्वकर्मा, अपना दल से जय प्रकाश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534