राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर में घोषित सोमवार बंदी का असर बेअसर नजर आ रहा है। नियमों के बावजूद कस्बे में बड़ी संख्या में दुकानें पूरे दिन खुली रही। बाजारों में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल बनी रहती है जिससे बंदी की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार बंदी का निर्णय व्यापारियों की सहमति से लिया गया था जिससे सभी को साप्ताहिक अवकाश मिल सके। इसके बावजूद दर्जनों दुकानदार नियमों की अनदेखी कर अपनी दुकानें खोल रहे हैं। इससे एक ओर नियम मानने वाले व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहे है वही दूसरी ओर व्यवस्था की विश्वसनीयता भी प्रभावित हो रही है। व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं होने के कारण बंदी का पालन नहीं हो पा रहा है। यदि नियमित जांच और कार्रवाई की जाए तो स्थिति में सुधार संभव है। नगर के स्टेशन गली, गोला बाज़ार, मेन रोड, दीदारगंज मार्ग पर लगभव चालीस प्रतिशत दुकानें केराना, कपड़ा समेत अन्य दुकानें खुली रहती है। इस बाबत व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने बताया ने नगर में दुकानदारों की सहमति से सोमवार को बंदी प्रस्तावित है उसके बावजूद भी व्यापारी दुकान खोल रहे हैं। श्रम विभाग को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने से व्यापारी आदेश का पालन नही कर रहे है। श्रम विभाग डिप्टी कमिश्नर देवब्रत मिश्र ने अभियान चलाने का आश्वासन दिया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news