जौनपुर। बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ताओं के हंगामा के बाद अब अधिवक्ताओं ने टोल प्लाजा पर टोल देना बंद कर दिया है। इसका असर सोमवार को दिखा जब दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता तीन गाड़ी से जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित हौज टोल प्लाजा से गुजरे। पहले तो टोल कर्मियों ने रोका लेकिन जब अधिवक्ताओं ने अपना परिचय दिया तब टोल कर्मियों ने टोल टैक्स नहीं लिया। करीब 1 घंटे बाद अधिवक्ता वापस उसी रास्ते से आए लेकिन टोलकर्मियों ने न तो अधिवक्ताओं को रोका न ही टैक्स लिया। अधिवक्ताओं ने टोलकर्मियों को यह भी बताया कि अब अधिवक्ता टोल टैक्स नहीं देंगे। हौज टोल प्लाजा शहर से 20 किलोमीटर के अंदर के दायरे में आता है इसलिए टोल नहीं लगेगा। इस अवसर पर अधिवक्ता कृपाशंकर श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, घनश्याम ओझा, रविंद्र विक्रम सिंह, राणा प्रताप सिंह, उस्मान अली, पद्माकर उपाध्याय, अवधेश यादव, शैलेश यादव, अंबे पांडेय, सूरज मौर्य, शिखर सोनकर आदि मौजूद थे। इस संबंध में दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव व मंत्री रण बहादुर यादव ने भी मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है कि उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं का टोल फ्री किया जाए।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news