विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरौनी पश्चिम पट्टी गांव में शुक्रवार की देर शाम तेरहवी भोज में सम्मिलित होने पहुंचे व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का मुआवना कर छानबीन में जुट गई। विदित हो कि उदयचंदपुर ग्राम निवासी भानु प्रताप गिरी सत्येंद्र की माता की तेरहवीं में सम्मिलित होने सरौनी पश्चिम पट्टी आए थे उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर भोज करने चले गये। वापस लौटे तो जगह से बाइक नदारत देखे पैरों तले से जमीन खिसक गई। आस—पास काफी खोजबीन की गई मगर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। भुक्तभोगी शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news