Jaunpur : ​असलहे के साथ फोटो वायरल होने पर मड़ियाहूं पुलिस को जांच के निर्देश

सोनू गुप्ता/हिमांशु विश्वकर्मा @ मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मलिकानपुर गांव निवासी विशाल सिंह का असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात से एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें युवक कथित तौर पर असलहे के साथ धौंस जमाते हुए नजर आ रहा है।
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने X (ट्विटर) पर डीजीपी उत्तर प्रदेश, एडीजी जोन वाराणसी, आईजी रेंज वाराणसी सहित जौनपुर पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। वायरल फोटो के संज्ञान में आते ही डॉ कौस्तुभ ने मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। वायरल फोटो की सत्यता की जांच की जा रही है तथा संबंधित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अवैध असलहों का प्रदर्शन कानूनन अपराध है और सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534