Jaunpur : ​पत्रकार दम्पत्ति ने गरीब बच्चों को दान किया ऊनी वस्त्र

अतुल राय @ जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय चौराहे के एक नजदीकी भट्ठे पर काम करने वाले बनवासी मुसहर समाज की दो बच्चियों कड़ाके की ठंड में कांपते हुए रात्रि लगभग 7:30 बजे एक वर्षीय नग्न बच्चियों को लेकर जलालपुर चौराहे पर तेजस टूडे के मड़ियाहूं प्रतिनिधि महेश पाल अपनी पत्नी गीता पाल से भीख मांगते मिले। उनकी वर्तमान स्थिति को देखकर दम्पत्ति का हृदय दुःख से द्रवित हो उठा। तेजस टूडे प्रतिनिधि ने तत्काल भूखे बच्चों को दुकान पर नाश्ता कराते हुये सभी को ठंड से बचाने हेतु जलालपुर चौराहे पर कपड़े की दुकान से चारों बच्चों को ऊनी कपड़े, टोपी आदि खरीदकर दिये। इस कार्य से अपार खुशी की अनुभूति हुई। श्री पाल का कहना है कि निर्भीक निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ साथ जनहित और राष्ट्रहित में इंसानियत और मानवता की एक मिसाल कायम किया जाय तभी तेजस का तेज चारों तरफ फैलेगा। उन्होंने कहा कि अपना जीविकोपार्जन तो नर नारी, पशु पक्षी, जीव जन्तु, बच्चे परिवार के लिए तो करते ही हैं लेकिन जो अपने साथ उपरोक्त सभी के लिए सोचे, अपने पास—पड़ोस क्षेत्र के दुःखी गरीब, असहाय, लाचार, कमजोर को अपनी क्षमता अनुसार मदद करें। वहीं सबसे बड़ा पूजा पाठ दान दक्षिणा साबित होगा।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534