जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद में अवस्थित 9 विधानसभा क्षेत्रों (364-बदलापुर, 365—शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगराबादशाहपुर, 369-मछलीशहर, 370-मड़ियाहूं 371-जफराबाद एवं 372—केराकत) के समस्त मतदेय स्थलों पर ग्रामसभा/शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र के पार्षद/ग्राम प्रधान/वार्ड सदस्य/बूथ लेविल एजेण्ट/स्थानीय प्रतिनिधियों/नागरिकों की उपस्थिति में बी०एल०ओ० द्वारा 31 जनवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक मृतक, शिफटेड, डुप्लीकेट एवं आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा। यदि किन्हीं कारणों से मृतक, शिफटेड, डुप्लीकेट में चिन्हित मतदाताओं में से यदि कोई मतदाता उपस्थित पाया जाता है एवं जिन मतदाताओं का नाम आलेख्य नामावली में सम्मिलित नहीं है तो ऐसे मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 घोषणा पत्र के साथ प्राप्त करेंगे। बी०एल०ओ० के पास पर्याप्त संख्या में फार्म-6.7 व 8 एवं घोषणा-पत्र उपलब्ध रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी तक है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news