शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार एवं लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार एवं लायंस क्लब खुशबू शाहगंज के संयुक्त तत्वावधान में रोमिल अग्रहरि एवं ज्योति अग्रहरि ने गो सेवा परमो धर्म के संकल्प के साथ गुड़ एवं मिनरल मिक्सचर वितरण कार्यक्रम किया। यह सेवा कार्यक्रम गोवंश के पोषण एवं स्वास्थ्य संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गौशाला सिधाई में संपन्न हुआ जहां बड़ी संख्या में गोवंश के लिए गुड़ और मिनरल मिक्सचर वितरित किया गया। कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभागिता करते हुए गोवंश सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी एवं सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। वहीं आयोजकों ने कहा कि गो सेवा भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सह सचिव मनोज पांडेय, डॉ आलोक सिंह पालीवाल, राजेश चौबे, अध्यक्ष खुशबू जायसवाल, सचिव आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, रूबी अग्रहरि, सिम्मी अग्रहरि, सीमा अग्रहरी, लियो अध्यक्ष शुभम गुप्ता, चंदन अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news