जौनपुर। विकास भवन के सभागार में सहकारिता विभाग की जनपद स्तरीय बैठक संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक वाराणसी मण्डल सोमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जनपद मे सहकारी समितियों में उर्वरक उपलब्धता निरंतर बनाए रखने हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया। जनपद में सहकार से समृद्धि की दिशा में नये व्यवसाय समितियों के माध्यम से करने तथा अधिक से अधिक नई समितियों का गठन करते हुए उन्हें क्रियाशील करते हुए गुणवत्तायुक्त उर्वरक सहित अन्य व्यवसाय करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया। इस अवसर पर ब्रजेश पाठक एआर को—ऑपरेटिव, आशुतोष त्रिपाठी महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक पीसीएफ, सुधीर पाण्डेय एआर कंज्यूमर, रजनीश पाण्डेय, राधेश्याम यादव, अंकित काबरा, आशीष सिंह एडीसीओ, ब्रह्मजीत सिंह, विपिन यादव एडीओ सहित जिला सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों के अलावा एडीसीओ एडीओ आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news