चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा रविवार को भीषण ठंड के मद्देनज़र "राहत निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था ने 450 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये जिससे उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिली। इस सेवा कार्य के माध्यम से जेसीआई शाहगंज सिटी ने मानवता, संवेदना और सामाजिक दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन एवं विशिष्ट अतिथि जेसीआई इंडिया ज़ोन–3 के पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी तथा शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल रहे। इसके अतिरिक्त जेसीआई शाहगंज सिटी के सभी पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।अतिथियों ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित करके सेवा भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई अध्यक्ष विवेक सोनी ने किया जिन्होंने संस्था के सेवा कार्यों की निरंतरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
इस अवसर पर सचिव रवि अग्रहरी, सह कार्यक्रम संयोजक नवीन मोदनवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजकुमार मिश्रा, कैलाश नाथ जायसवाल, लालचंद यादव, रविकांत जायसवाल, दिवाकर मिश्र, दीपक जायसवाल, मनोज पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों ने जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को भविष्य के लिए शुभकामना दिया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news