चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हीरापुर मचहटी में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिलने की सूचना मिली। देखते ही देखते घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को मृतका अफसाना और परिवार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतका अपने 3 वर्ष के पुत्र असद के साथ सो गयी। आधी रात बाद अचानक असद को रोता सुन पिता सलमान उठा और देखा कि बेड पर असद अकेला है।सलमान असद को लेकर अफसाना को ढूढ़ने लगा। जैसे ही पास के दुकान के पास पहुंचा तो फांसी के फंदे पर अफसाना को देख सलमान के पैरों तले से जमीन खिसक गयी। देखते ही देखते घटना आग की तरह गांव में फैल गयी। घटना की जानकारी लड़की पक्ष को दी गयी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के पिता सलामुद्दीन ने थाने पर नामजद तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतका की सास व पति को थाने में ले गयी। वहीं हत्या है या आत्महत्या, इस पहेली को सुलझाने में भी पुलिस जुट गयी है।
मृतका के पिता ने नामजद तहरीर देकर उठायी कार्यवाही की मांग
अफसाना की मौत की खबर होते ही सिंहौली गांव निवासी सलामुद्दीन के परिवार में कोहराम मच गया। आनन—फानन में हीरापुर मचहटी गांव पहुंचे सलामुद्दीन ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये थाने में लिखित तहरीर दिया। साथ ही आरोप लगाया कि अफसाना की शादी विगत 7 वर्ष पूर्व सलमान पुत्र अजीम से हुई थी। शादी के समय से ही दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। ससुराल वाले लगातार 4 पहिया वाहन एवं दो लाख रुपए नगद और एक सोने की चेन की मांग कर रहे थे। साथ ही फोन कर धमकी दे रहे थे कि यदि दहेज नहीं दिया तो तुम्हारी बेटी को जान से मार दिया जायेगा। आखिरकार आज उन्होंने हमारी बेटी को जान से मार ही दिया। उन्होंने सलमान, आजाद, अरमान, करिया पुत्रगण अजीम, अजीम पुत्र फेकू, तमन्ना पत्नी आजाद व अफसाना पत्नी अजीम को आरोपी बताकर पुलिस से कार्यवाही की मांग किया।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
हीरापुर मचहटी गांव में विवाहिता के फांसी के फंदे पर लटकते शव की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत रजक व थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मय टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे लेकर घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दिये। इस बाबत सीओ अजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के पिता की तरफ से हत्या से संबंधित तहरीर प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news