Jaunpur : गौसेवा करके मानवता व करूणा का दिया गया संदेश

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कौसैला गांव में स्थित गौशाला परिसर में गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश मधुकर के नेतृत्व में हुआ जिसका उद्देश्य गौमाताओं की सेवा कर मानवता व करुणा का संदेश देना था। इस दौरान गौशाला में संरक्षित लगभग 70 से 80 गौवंशों को सरसो, गुड़, पालक और जौ खिलाने के साथ ही गौवंशों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के लिए सूती बोरे भी वितरित किये गये। साथ ही गांवों व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टिव बेल्ट भी पहनायी गयी जिससे अंधेरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोका जा सके और ताकि पशुओं के साथ राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
इस सामाजिक अभियान में पुलिस प्रशासन का भी सक्रिय सहयोग रहा जिसकी स्थानीय लोगों ने प्रशंसा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौसेवा को विशेष महत्व प्राप्त है और यह सच्ची मानव सेवा का प्रतीक है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से गौवंश संरक्षण, पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर गौशाला प्रबन्धन की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं, स्वयंसेवकों और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सुजल विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, सौरभ यादव, नितिन विश्वकर्मा, सचिन यादव, आदित्य मौर्य सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534