जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद से परिवार के लोगो में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी मनोज कुमार राजभर पुत्र जयराम राजभर राजगीर का काम करता था। काम से लौट कर दोपहर को वह घर आया। उसके बाद घर से फिर कही चला गया। फिर वापस घर आया। कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया। उसका दरवाजा जब डेढ़ घण्टे तक नही खुला तो परिवार के लोग दरवाजा खटखटाने लगे। न खोलने पर सीढ़ी़ लगाकर रोशनदान से अंदर झांका। अंदर पंखे से साड़ी के सहारे मनोज लटक रहा था। परिजन तत्काल दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर गए। फंदे पर लटक रहे मनोज को नीचे उतारा। तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन बहनों व दो भाइयों में छोटा था।घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । एसआई सुजीत ओझा ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news