जौनपुर। न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल ने कहा कि त्वरित न्याय प्रक्रिया में अधिवक्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। आजादी के बाद संविधान निर्माण में डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं और ये सभी अधिवक्ता भी थे। वह जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 20 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं त्वरित न्याय प्रक्रिया में न्याय पालिका कार्य पालिका विधायिका एवं अधिवक्ता की भूमिका पर आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया में न्यायपालिका का जो सम्मान आम आदमी में है उसे और बढ़ाने की जरूरत है। अधिवक्ता वादकारी व न्यायाधीश के बीच सेतु बनकर कार्य करता हैं। विधि और न्याय को समय के साथ परिवर्तित होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतोषी बाबू एक अच्छे और विद्वान अधिवक्ता थे जो सदैव न्याय हित में कार्य करते थे।
जिला जज सुशील कुमार शशि ने कहा कि न्याय सिर्फ जज से नहीं होता है दोनों पक्षों को सुनने के बाद जो फैसला होता हैं वही न्याय होता हैं। अधिवक्ता जिस वादकारी के लिए कार्य कर रहा हैं उसके प्रति ईमानदार होना चाहिए। कहा कि अधिवक्ता ही जनमानस का मस्तिष्क है और अधिवक्ता कर्मयोगी होता हैं।बार अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि अधिवक्ता सदैव न्याय हित में कार्य करता हैं और जौनपुर के अधिवक्ता संघ का नाम देश भर में लिया जाता है।
इसके पूर्व सेमिनार का उद्घाटन अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सभी अतिथि को बुके स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। संचालन मंत्री रण बहादुर यादव तथा आभार कार्यकम संयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने व्यक्त किया।
सेमिनार में पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह सत्येन्द्र बहादुर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, जितेन्द्र उपाध्याय, ब्रज नाथ पाठक प्रेम नाथ पाठक, रमेश चन्द उपाध्याय, अवधेश सिंह, रमेश सिंह सोलंकी वशिष्ठ नारायण,डीजीसी क्रिमिनल लाल बहादुर पाल, हीरा लाल प्रजापति अरुण प्रजापति सुरेन्द्र प्रजापति, मंजू शास्त्री जय प्रकाश कामरेड राजनाथ चौहान राकेश द्विवेदी मनिता मंजीत कौर मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदीप श्रीवास्तव शशांक दुबे, शहंशाह हुसैन, हिमांशु श्रीवास्तव, डीजीसी सिविल मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news