जौनपुर। जनपद न्यायाधीश सुशील शशि के निर्देशन और सचिव पूर्णकालिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत सिंह की देख—रेख में विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम, प्रमोशन का अवेयरनेस और यूसेस ऑफ़ ट्रांसलेशन जजमेंट्स एवं उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाबत कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ में हुआ। मुख्य वक्ता डा. दिलीप सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वागत पुष्पगुच्छ और मालाओं से अध्यक्ष, मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं ने किया।
इस मौके पर डा. सिंह ने बताया कि यह आदेश उच्च न्यायालय द्वारा पारित किया गया है जिसमें परीक्षण न्यायालयों द्वारा उन मामलों को देखना है जिसमें अभियुक्तगण को गिरफ्तार नहीं किया गया और उनकी चार्ज शीट भेज दी गयी। इस बारे में संविधान के अनुच्छेद 227 और भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के धारा 528 में प्रक्रिया दी गई है। संविधान के अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 227 धारा 528 भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता एवं सत्येंद्र अंटील के केश में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत परीक्षण न्यायालय ऐसे लोगों को जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच पूरी हो गई है और उन्हें चार्जशीट भेज दी गई है। उनके न्यायालय में उपस्थित होने पर व्यक्तिगत बंध पत्र देने के बारे में भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 91 के प्रावधानों पर विचार किया जाएगा।इसी क्रम में अध्यक्ष और मंत्री द्वारा भी विधिक जानकारी दी गयी। अधिवक्तागण से उपायुक्त के बारे में जागरूक रहने को कहा गया। कार्यकम का संचालन महामंत्री और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री मनोज मिश्रा, पैरा लीगल वालंटियर सुभाष यादव, काली प्रसाद सिंह, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, विनय उपाध्याय एडवोकेट सहित तमाम अधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी, वादकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news