Jaunpur : ​जगदीशपुर में मिला विक्षिप्त युवक का शव, मचा हड़कम्प

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर रही है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास किसी ने उक्त शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने शव को स्थानीय लोगों से चिन्हित करवाने का प्रयास किया परन्तु उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। युवक टीश र्ट तथा फटा पैंट पहने हुए था। एक जैकेट भी उसके पास मिला। श्री शुक्ल ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ से पता चला कि युवक विक्षिप्त था। वह हौज टोल प्लाज़ा से जगदीशपुर के बीच कई दिनों से टहलता नजर आ रहा था। सम्भवतः उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534