मछलीशहर : मलीन बस्ती में जाकर कोतवाल ने बधवायी राखी, दिये उपहार

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के मुसहर बस्ती में रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने अपने सिपाहियों के साथ गांव में जाकर राखी बंधवाने के बाद सभी लोगों में फल एंव मिठाई वितरित कर रक्षाबंधन की मुबारकबाद दी। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग यदि पढ़ लिखकर शिक्षित हो जाएंगे तो नौकरी मिल जाएगी। उन्होंने परिजनों से भी अपील किया कि आप लोग बच्चों से घर काम कराने के बजाय स्कूल भेजंे। स्कूल में किताब कापी एवं दोपहर में नि:शुल्क भोजन सरकार द्वारा मिलता है। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा इस्पेक्टर हंसा लाल, एसआई रोहित कुमार मिश्रा, आरक्षी ओमप्रकाश सिंह, प्रभु प्रसाद एवं होमगार्ड घनश्याम मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534