जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने बताया कि बदायूं समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने लोकसभा में शिक्षाप्रेरकों के बकाये मानदेय और संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ झुलेलाल पार्क में शिक्षा प्रेरकों से चुनावी रैली में वादा किये थे कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार बनती हैं तो हम शिक्षा प्रेरकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुए नियमित करेंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद शिक्षा प्रेरकों को नियमित करना तो दूर की बात है लगभग 6 महीने से बेरोजगार टहल रहे है। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के सवा लाख प्रेरकों का लगभग 665 करोड़ भारत सरकार पर बकाया पड़ा है। जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद की तरफ से सांसद का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया जिन्होंने सवा लाख बेरोजगार शिक्षा प्रेरकों का मुद्दा सदन में पहुंचाया।
Tags
Jaunpur