जौनपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री डॉ. श्रीकांत ने एक गोष्ठी शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रासमंडल के कार्यालय पर आयोजित किया। कहा कि मीडिया व साहित्य में जिन वामपंथियों का वर्चस्व है उनके प्रभुत्व को कम करने के लिए जोर देने की आवश्यकता है तथा राष्ट्रवादी सोच की एक टीम खड़ी करना पड़ेगा। जिनमें अपने देश अपने इतिहास अपने भाषा तथा संस्कृत के प्रति अटूट निष्ठा हो तथा उनमें राष्ट्रवादी भावना भी पैदल करने के लिए हमें कार्य करना होगा। हमें ऐसी टीम खड़ी करनी है जो अपने देश के इतिहास भाषा संस्कृत के प्रति निष्ठा रखें तथा राष्ट्रवादी भावना को पैदा करें। इस प्रकार की टीम हर जगह खड़ी करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल प्रकाश पाल ने किया तथा संचालन रामभुवन मिश्र एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में बलवंत सिंह, प्रदीप शुक्ला, श्रीकांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत पांडेय, संदीप पाठक, वेद प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur