जौनपुर। संसद भवन के समीप पिछले 09 अगस्त को कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा भारतीय संविधान जलाने व परमपूज्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के विरोध में बसपा नेता शरतेंदु विकास पाल के नेतृत्व में बहुजन समाज के लोग डीएम को ज्ञापन सौंपा। शरतेन्दु विकास ने कहा कि आज देश के हालात बेहद खराब व चिंताजनक हैं। देश चलाने वाला भारतीय संविधान ही सुरक्षित नहीं हैं तो इस देश का नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता हैं।
देश का संविधान जलाना, देश के खिलाफ विद्रोह हैं, देश के ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो। रोहित गौतम ने कहा कि बाबा साहब जी का अपमान करना देश के हजारों, करोड़ों उनके अनुयायियों के भावना को आहत करना हैं। जिसे बहुजन समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्रावास हुसैनाबाद अध्यक्ष संदीप सिद्धार्थ ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाय अन्यथा बहुजन समाज जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर प्रदीप कुमार गौतम, संजीव, रामसजीवन गौतम, जितेंद्र, रिंकू, प्रमोद, पवन प्रताप पाल, रोहित पाल, सत्यजीत यादव, अजय गौतम, मणिकांत, ओमप्रकाश, बादल, विकास, विवेक, विनोद गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur