जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के उगापुर गांव निवासी एक महिला ने शनिवार की सुबह थाने पर पहुंचकर अपने ही एक रिश्तेदार पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। बताते हैं कि उगापुर गांव निवासी मंजू देवी पत्नी कल्लू कहार ने शनिवार की सुबह थाने पर प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया हैं कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी राहुल पुत्र ओमप्रकाश कुछ दिनों पूर्व हमारे घर पर आया था उसी दौरान मैं बाजार से कुछ सामान लेने के लिए चली गई थी लेकिन जब बाजार से घर पहुंची तो घर पर मेरी पुत्री ज्योति और घर आया रिश्तेदार राहुल दोनों गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो मां ने अपने ही रिश्तेदार पर पुत्री को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया हैं। वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल ने बताया कि उक्त लड़के का इनके घर पर काफी दिनों से आना जाना था लेकिन तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur