जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव से विभिन्न लोग ऑटोरिक्शा में सवार होकर मैय्यत के शामिल होने सरायमीर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही एक गांव से होकर ऑटो रिक्शा गुजर रहा था। इधर पीछे से एक और ऑटोरिक्शा एक ही दिशा में लेकर जा रहा था कि अचानक बीच रास्ते में दोनों ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गयी जिससे एक ऑटो रिक्शा पलट गया जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन एम्बुलेंस से पीएचसी सोंधी पहुंचाया गया जहां चिकित्सक एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के नौली गांव निवासी विभिन्न लोग जिला आजमगढ़ के सरायमीर एक मैय्यत में शामिल होने ऑटो रिक्शा से जा रहे थे। तभी ऑटो रिक्शा बीच रास्ते गांव से होकर गुजर रहा था। पीछे से एक दूसरा ऑटो उसी दिशा में कहीं जा रहा कि पकड़वल पहुंचे ही थे कि दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे नौली गांव से मैय्यत में शामिल होने के लिए जा रहा ऑटो रिक्शा पलट गया। जिसमें क्षेत्र के नौली गांव निवासी चंद्रकला (40), नरमा देवी (38), कलावती देवी (35), सरोजा (40), सरोजा देवी (45), प्यारी देवी (37), रामराज (50) व राधेश्याम (40) दबकर घायल हो गये। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने किसी तरह दबे लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन लोगों ने सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुँचवाया जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रुप से घायल चंद्रकला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी सभी घायलों को इलाज चल रहा है। उधर दूसरा ऑटो रिक्शा चालक मौका देख ऑटो लेकर फरार हो सफल हो गया।
Tags
Jaunpur