जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव में लगभग दो माह पूर्व खुली बैठक में जय देवी के नाम से प्रस्तावित सरकारी कोटे की दुकान में पूर्णत: नियम और शर्तों का प्रयोग न किए जाने के आरोपों की जांच के बाद एसडीएम शाहगंज ने कोटे का प्रस्ताव निरस्त कर दिया। उन्होंने पूर्व में किये गये प्रस्ताव का अवलोकन के उपरांत पाया कि बैठक की नियत तारीख के 15 दिन पूर्व गांव में मुनादी नहीं करायी गयी। इसके अलावा यहां तैनात पंचायत सिक्रेटरी की जगह दूसरे गांव के सिक्रेटरी की मौजूदगी में खुली बैठक की गई जो नियम विरुद्ध पाया गया।
Tags
Jaunpur